Sunday, April 28th, 2024

बीई : दो राउंड तक कम्प्यूटर साइंस सबसे ऊपर, सीएलसी राउंड में खाली सीटें भरने की उम्मीद

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) द्वारा कराई जा रही काउंसलिंग के सेकंड राउंड के अंतिम दिन तक मात्र 12,500 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। इस तरह दोनों चरणों में 40,908 विद्यार्थियों का आवंटन हुआ था जिसमें से 22,507 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। अब मंगलवार से सीएलसी राउंड के पंजीयन व सत्यापन शुरू हो गए हैं। राजधानी के प्रमुख कॉलेजों में भी कम्प्यूटर साइंस (सीएस) में सर्वाधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है, हालांकि अभी भी कुछ सीटें सीएस की खाली हैं। वहीं सीई व ईसी की ओर विद्यार्थियों का रुझान कम देखने को मिला है। पीपुल्स समाचार द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए राजधानी के कॉलेजों में एडमिशन व खाली सीटों की स्थिति दी जा रही है। इससे सीएलसी राउंड में आवेदन एडमिशन लेने में छात्रों को सुविधा होगी। चूंकि सीएलसी राउंड के दो दिन हो चुके हैं, कुछ एडमिशन बढ़ सकते हैं।

प्रदेश में दो राउंड में 22346 एडमिशन, सीएलसी में 2461 रजिस्ट्रेशन
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही काउंसलिंग में पहले व दूसरे राउंड को मिलाकर कुल 33,514 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराए थे। जबकि 37,210 ने चॉइस फिलिंग की थी। विभाग ने 41010 सीटें अलाट की थीं, जिसमें से 22346 स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है। वहीं मंगलवार से शुरू हुए सीएलसी राउंड में दो दिनों में 2461 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के 152 कॉलेजों में 789 ब्रांचों की 56112 सीटों के लिए एडमिशन कराए जा रहे हैं।

राजधानी के कॉलेजों व यूआईटी में एडमिशन की स्थिति
आरजीपीवी यूआईटी

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 120 114 06
  • सीई 60 59 01
  • ईसी 120 112 08
  • ईएलईसीटी 60 50 04
  • एयूटीओ 60 57 03
  • आईटी 60 57 03

 

बीयू आईटी

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 60 30 30
  • सीई 60 43 17
  • ईसी 60 34 26
  • आईटी 30 15 15

 

एलएनसीटी कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 162 158 18
  • सीएसईसीएस 54 49 05
  • सीई 30 02 28
  • ईसी 180 75 105

 

बंसल कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 60 57 03
  • सीई 60 28 32
  • ईसी 30 16 14
  • ईएलईसीटी 30 15 15

 

आईईएस कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 180 154 26
  • सीई 120 35 85
  • ईसी 120 13 107
  • ईएलईसीटी 120 32 88


 एनआरआई कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 120 112 08
  • सीई 120 25 95
  • ईसी 120 07 113
  • ईएलईसीटी 60 09 51


ओरियंटल कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 120 83 37
  • सीई 60 06 54
  • ईसी 120 06 114
  • ईएलईसीटी 60 11 49

 

राधारमण कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 180 56 124
  • सीई 90 11 79
  • ईसी 30 04 26
  • ईएलईसीटी 60 12 48


मिलेनियम कॉलेज

  • ब्रांच कुल सीटें प्रवेश खाली सीटें
  • सीएसई 120 23 97
  • सीई 90 09 81
  • ईसी 90 00 90
  • ईएलईसीटी 90 12 78

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

13 + 15 =

पाठको की राय